टैबलेट: Red Magic गेमिंग टैबलेट प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन के साथ लॉन्च हुआ, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Red Magic गेमिंग टैबलेट प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन के साथ लॉन्च हुआ, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इस टैबलेट में 10.9 इंच का डिस्प्ले है
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन चिपसेट है
  • इसमें 10,100mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नूबिया (Nubia) ने घरेलू बाजार में रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो (Red Magic Gaming Tablet Pro) लॉन्च कर दिया है। नए टैबलेट में 10.9 इंच का डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 10,100mAh की बैटरी दी गई है।

कंपनी ने इसे रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। यह ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट सिल्वर और ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट रंगों (चीनी से अनुवादित) में उपलब्ध होगा है। टैबलेट की बिक्री चीन में 11 सितंबर से शुरू होगी।

Red Magic Gaming Tablet Pro की कीमत

रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,000 रुपए) है, यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,000 रुपए) है, जबकि इसके 24GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,599 (लगभग 66,000 रुपए) है।

Red Magic Gaming Tablet Pro की स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 10.9 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.8K (1,800x2,880 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 840Hz और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है।

फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो एंड्रॉइड 14 आधारित रेडमैजिक ओएस 9.5 पर चलता है।

रेड मैजिक का नया टैबलेट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन चिपसेट के साथ आता है। इसमें 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है। यह स्पेशल एडिशन चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 3.4GHz है।

पावर बैकअप के लिए रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट प्रो में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,100mAh की बैटरी है। जिसकी मदद से इसे 15 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत और 45 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Created On :   6 Sept 2024 5:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story