आगामी स्मार्टफोन: Red Magic 10 Pro सीरीज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिलेगा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 7,050mAh बैटरी

Red Magic 10 Pro सीरीज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिलेगा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 7,050mAh बैटरी
  • पोस्टर में लॉन्च डेट की पुष्टि की गई है
  • Magic 10 Pro की डिजाइन भी कंफर्म
  • सुपर स्लिम बेजल्स के साथ डिस्प्ले मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नूबिया (Nubia) घरेलू बाजार में जल्द अपना लेटेस्ट हैंडसेट रेड मैजिक 10 प्रो (Red Magic 10 Pro) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। कंपनी द्वारा जारी पोस्टर में लॉन्च डेट की पुष्टि करने के अलावा इसके डिजाइन भी कंफर्म की गई है। आपको बता दें कि, इस आगामी फोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लेकर एक टिपस्टर ने भी जानकारी शेयर की है। आइए जानते हैं Red Magic 10 Pro सीरीज से जुड़ी जानकारी के बारे में...

Red Magic 10 Pro सीरीज की डिजाइन

शेयर किए गए पोस्टर के अनुसार, रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज में फुली स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलता है। क्योंकि, इसके डिस्प्ले में कैमरा पंच-होल नहीं है। पिछले मॉडल की तरह, Red Magic 10 सीरीज में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और सुपर स्लिम बेजल्स के साथ रिमार्केबल स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। उम्मीद है कि, इस सीरीज में अब तक के किसी भी फुल-स्क्रीन स्मार्टफोन में सबसे अधिक रिजॉल्यूशन मिलेगा।

आपको बता दें कि, पिछले साल लॉन्च हुई Red Magic 9 Pro सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच डिस्प्ले दी गई थी, जिसमें 1116 x 2460 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है और इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया था।

Red Magic 10 Pro के प्रमुख फीचर्स

टिपस्टर पांडा इज बाल्ड ने एक लीक में खुलासा किया कि रेड मैजिक 10 प्रो प्लस में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2688 x 1216 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलेगा। इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा को सपोर्ट करने की बात भी कही गई है। हालांकि, टिपस्टर ने स्क्रीन साइज मेंशन नहीं किया है।

यहां बता दें कि, इस फोन की कई लीक रिपोर्ट भी सामने आई हैं। ​रिपोर्ट्स के अनुसार, डिस्प्ले 7-इंच+ OLED पैनल से लैस हो सकता है। डिस्प्ले के लिए RedMagic ने BOE के साथ मिलकर एक नई COP पैकेजिंग प्रोसेस और सबसे मॉडर्न SIP अल्ट्रा-नैरो बेजल तकनीक विकसित की है।

आगामी सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने की बात कही गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज में एक सपोर्ट गेमिंग चिप और एक पीसी-लेवल कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा, जो हीट की समस्या को खत्म करेगा। इस सीरीज में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए शोल्डर ट्रिगर भी शामिल हैं।

लीक रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि, डिवाइस में 7,050mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

Created On :   4 Nov 2024 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story