- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Red Magic 10 Pro और Magic 10 Pro+...
न्यू स्मार्टफोन: Red Magic 10 Pro और Magic 10 Pro+ स्नैपड्रैगन 8 एलीट 'एक्सट्रीम एडिशन' चिप के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
- स्नैपड्रैगन 8 एलीट "एक्सट्रीम एडिशन" चिपसेट है
- 6.8 इंच की BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है
- दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी ZTE सब-ब्रांड नूबिया (Nubia) ने चीन में अपनी नई गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज मैजिक 10 प्रो (Red Magic 10 Pro) लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने कुल मॉडल को बाजार में उतारा है। इनमें मैजिक 10 प्रो (Magic 10 Pro) और रेड मैजिक 10 प्रो+ (Red Magic 10 Pro+) शामिल हैं। दोनों ही मॉडल स्नैपड्रैगन 8 एलीट "एक्सट्रीम एडिशन" वर्जन पर चलते हैं और इनमें बैटरी व चार्जिंग स्पीड के अलावा एक जैसे इंटरनल हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Red Magic 10 Pro और Magic 10 Pro+ की कीमत
रेड मैजिक 10 प्रो की कीमत 12GB रैम+ 256GB मॉडल के लिए CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपए) से शुरू होती है। इसका 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है। फोन को डार्क नाइट, ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट और ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग कलर ऑप्शन में पेश किया है।
जबकि, रेडमैजिक 10 प्रो+ की कीमत 16GB रैम+ 512GB वेरिएंट के लिए CNY 5,999 (लगभग 72,000 रुपए) से शुरू होती है। यह डार्क नाइट कलरवे में उपलब्ध है। इसके अलावा यह समान रैम और स्टोरेज के साथ ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट और सिल्वर विंग कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। साथ ही एक 24GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट गोल्डन फिनिश के साथ पेश किया है।
Red Magic 10 Pro और Magic 10 Pro+ की स्पेसिफिकेशन
इन दोनों ही स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,216x2,688 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का OmniVision OV50E40 सेंसर है।
इसके अलावा दोनों में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
दोनों ही फोन एंड्रॉयड 15-आधारित रेडमैजिक एआई ओएस 10.0 पर चलते हैं। इनमें 24GB तक रैम के साथ 1TB स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट 'एक्सट्रीम एडिशन' चिपसेट मिलता है।
Red Magic 10 Pro सीरीज में कंपनी की ICE X कूलिंग तकनीक मिलती है, जिसमें 5,200 वर्ग मिमी का सुपरकंडक्टिंग कॉपर फॉइल शामिल है और इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए 12,000 वर्ग मिमी का 3D वेपर चैंबर है। दोनों हैंडसेट में हैप्टिक्स के लिए डुअल X-एक्सिस लीनियर मोटर है। रेड मैजिक 10 प्रो+ में 7,050mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि रेड मैजिक 10 प्रो में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   14 Nov 2024 1:12 PM IST