- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco F7 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन...
आगामी स्मार्टफोन: Poco F7 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा, मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट

- ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 GPU होने की उम्मीद है
- यह स्मार्टफोन Android 15 के साथ आ सकता है
- Poco F7 Pro में 12GB LPDDR5X रैम मिल सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक एफ सीरीज का फोन होगा, जिसका नाम एफ 7 प्रो (F7 Pro) है। हाल ही में Android मॉनिटरिंग डेटाबेस पर स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन देखे गए हैं। कहा जा रहा है कि, आगामी हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि, इससे पहले भी फोन के कई प्रमुख फीचर्स सामने आ चुके हैं। पिछली रिपोर्ट्स का दावा है कि कथित स्मार्टफोन में Redmi K80 हैंडसेट जैसे ही फीचर हो सकते हैं, जिसे नवंबर 2024 में Redmi K80 Pro वेरिएंट के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...
Poco F7 Pro के प्रमुख फीचर
डिवाइस इंफो HW डेटाबेस पर लिस्टिंग के अनुसार, Poco F7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 GPU होने की उम्मीद है। हैंडसेट के Android 15 पर हाइपरOS 2.0 स्किन के साथ आने की उम्मीद है। फोन में 12GB LPDDR5X रैम, UFS ऑनबोर्ड स्टोरेज, NFC कनेक्टिविटी और एक फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिल सकता है।
वहीं एक पुराने लीक से पता चलता है कि, फोन में TCL द्वारा बनाई गई 6.67-इंच QHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 1,440 x 3,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। उम्मीद है कि इसका कोडनेम "Zorn" होगा और यह 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
इससे पहले, मॉडल नंबर 24122RKC7G के साथ Poco F7 Pro को फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट में 5,830mAh की बैटरी हो सकती है। कहा जा रहा है कि, फोन में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है।
Created On :   11 March 2025 1:55 PM IST