ओप्पो रेना 13 सीरीज: Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G की खरीदी पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स, जानिए कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G की खरीदी पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स, जानिए कीमत और फीचर्स
  • वेनिला मॉडल को 34,199 रुपए में खरीदा जा सकता है
  • रेनो प्रो मॉडल को 44,999 रुपए में खरीदा जा सकता है
  • इस सीरीज के फोन पर 3,000 का एक्सचेंज बोनस है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में बीते सप्ताह अपनी रेनो 13 सीरीज (Reno 13 series) को लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो मॉडल रेनो 13 5जी (Reno 13 5G) और रेनो 13 प्रो 5जी (Reno 13 Pro 5G) शामिल हैं। दोनों ही फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। इन्हें फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। ओप्पो रेनो 13 सीरीज के दोनों हैंडसेट की खरीदी पर शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, ऑफर्स और फीचर्स...

Reno 13 और Reno 13 Pro की कीमत, ऑफर्स और कलर ऑप्शन

इस सीरीज के वेनिला मॉडल को भारत में 37,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। ऑफर्स को शामिल करने के बाद इसे 34,199 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए तय की गई है और ऑफर्स के बाद इसे 35,999 रुपए में अपना बनाया जा सकता है। यह फोन को आइवरी वाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

वहीं बात करें प्रो मॉडल की तो, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वर्जन की है। ऑफर्स के तहत इसे 44,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं 512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है और इसे ऑफर के साथ 49,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

ये हैं सभी ऑफर

- रेनो 13 सीरीज के साथ 6 महीने का लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन और 3,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

:मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स और OPPO ई-स्टोर पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स:

- शुरुआती 2,111रुपए/महीने की ईएमआई।

- चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक।

- विभिन्न फाइनेंस पार्टनर्स द्वारा 12 महीने तक के लिए जीरो डाउन पेमेंट प्लान।

:फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव ऑफर:

- चुनिंदा बैंकों द्वारा 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प।

Reno 13 और Reno 13 Pro के फीचर्स

वेनिला मॉडल में 6.59 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,256×2,760 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं प्रो मॉडल में 6.83 की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,272×2,800 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है।

फोटोग्राफी के लिए वेनिला मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। जबकि, प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

इसमें 3.5x ऑप्टिकल जूम, 120x तक डिजिटल जूम और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का JN5 टेलीफोटो सेंसर भी दिया गया है। दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Reno 13 में पावर बैकअप के लिए 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी दी गई है। वहीं प्रो मॉडल में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   17 Jan 2025 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story