आगामी स्मार्टफोन: Oppo F27 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि, दिखाया डिजाइन

Oppo F27 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि, दिखाया डिजाइन
  • एक्स पर Oppo F27 5G के आने की घोषणा की
  • अन्य कोई जानकारी अपनी पोस्ट में नहीं दी है
  • Oppo F27 5G दो स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपने नए हैंडसेट की घोषणा की है, जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। आगामी हैंडसेट एफ सीरीज के तहत बाजार में उतारा जाएगा और इसका नाम एफ27 5जी (Oppo F27 5G) है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक इमेज पोस्ट की है, जिसमें अगले F सीरीज फोन का रियर डिजाइन दिखाया गया है। इसके अलावा ओप्पो F27 5G की लाइव तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं। कितना खास होने वाला है ये हैंडसेट और क्या इसकी इससे जुड़ी जानकारी, आइए जानते हैं...

भारत में लॉन्च होने की पुष्टि

ओप्पो इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए, भारत में नए ओप्पो F27 5G के आने की घोषणा की। टीजर में हैंडसेट को गोलाकार आकार के कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है जिसमें दो रियर कैमरे हैं। पहली नजर में, कैमरा सेटअप ओप्पो F27 प्रो+ 5G की तरह नजर आता है। इसके अलावा कंपनी ने अन्य कोई जानकारी अपनी पोस्ट में नहीं दी है।

ऑनलाइन इमेज और प्रमुख स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट में Oppo F27 5G को लेकर कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं, जिसमें अनुसार इसे दो स्टोरेज विकल्प 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा 91मोबाइल्स ने ओप्पो F27 5G की लाइव तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में होल पंच डिस्प्ले और स्क्रीन पर बेजेल्स दिखाई दे रहे हैं।

Oppo F27 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, कंपनी भारत में F27 Pro+ 5G को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इसमें 6.7 इंच क फुल-एचडी+ 3डी कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। जबकि फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14-आधारित ColorOS 14.0 पर काम करता है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W तक के वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   12 Aug 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story