अपकमिंग स्मार्टफोन: वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर की कीमत हुई लीक, 23 जनवरी को होगी नई सीरीज

वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर की कीमत हुई लीक, 23 जनवरी को होगी नई सीरीज
  • 23 जनवरी को लॉन्च होंगे दोनों स्मार्टफोन
  • वनप्लस 11 के मुकाबले अधिक होगी कीमत
  • चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस इसी महीने अपनी नई 12 सीरीज को भारत सहित अन्य वैश्विक बाजारों में उपलब्ध कराएगी। कंपनी वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर दोनों को 23 जनवरी को 'स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ' इवेंट में वैश्विक स्तर पर लॉन्च करेगी। लेकिन, इससे पहले ही वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर की कीमतें लीक हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 12 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में आने की उम्मीद है। जिसकी कीमत वनप्लस 11 के मुकाबले अधिक होगी।

आपको बता दें कि, कंपनी वनप्लस 12 को कंपनी चीनी मार्केट में पहले ही उपलब्ध करा चुकी है। पिछले साल दिसंबर में इसे चीन में CNY 4,299 (करीब 50,700 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

लीक​ रिपोर्ट के अनुसार कीमत

TechPlus (जर्मन) की एक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 12 के 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेरिका में $799 (करीब 66,400 रुपए) रखी जाएगी। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB वेरिएंट की कीमत $899 (करीब 74,000 रुपए) हो सकती है। जबकि, वनप्लस 12R की बात करें तो, रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 12R के बेस 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $499 (लगभग 35,000 रुपए) से शुरू होगी। वहीं इसके 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वैरिएंट $599 (लगभग 35,000 रुपए) तक जा सकती है।

वनप्लस 12 के फीचर्स

चीन में लॉन्च किए गए वनप्लस 12 हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82-इंच की क्वाड-एचडी+ एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,440 x 3,168 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है।

यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित ColorOS 14 पर काम करता है और इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 24GB तक LPDDR5X रैम के साथ 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है। इसमें 1TB तक का UFS 4 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

वनप्लस ने अपने इस फ्लैगशिप हैंडसेट में सेल्फी लवर्स के लिए खास कैमरा दिया है। इसमें ऑप्टिक्स के लिए, इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने हैसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,400mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W SuperVOOC चार्जिंग 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   8 Jan 2024 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story