- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT 5G...
न्यू गेमिंग स्मार्टफोन: Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT 5G यूनिसोक प्रोसेसर और AI गेम स्पेस 3.0 फीचर के साथ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के टेक ब्रांड जेडटीई (ZTE) की सहायक कंपनी नूबिया (Nubia) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में अपनी नई गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई लाइनअप में कुल दो मॉडल नूबिया नियो 3 5जी (Nubia Neo 3 5G) और नूबिया नियो 3 जीटी 5जी (Nubia Neo 3 GT 5G) शामिल हैं। स्मार्टफोन डुअल शोल्डर ट्रिगर से लैस हैं और AI गेम स्पेस 3.0 फीचर के साथ आते हैं। दोनों ही फोन बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। जबकि, GT वैरिएंट में मल्टी-लेयर हीट डिसिपेशन के साथ 4083mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT 5G की कीमत और उपलब्धता
नूबिया नियो 3 5G की कीमत EUR 249 (लगभग 23,000 रुपए) रखी गई है, जबकि नूबिया नियो 3 GT 5G की कीमत EUR 299 (लगभग 27,700 रुपए) है। फोन मार्च के आखिर में चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। स्टैन्डर्ड 5G वर्जन साइबर सिल्वर, शैडो ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है, जबकि GT वैरिएंट इलेक्ट्रो येलो और इंटरस्टेलर ग्रे शेड में उपलब्ध है।
Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT 5G की स्पेसिफिकेशन
इन दोनों ही स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2392 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। हालांकि, Nubia Neo 3 में 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आती है। जबकि, Nubia Neo 3 GT 5G में 1,300 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल है।
फोटोग्राफी के लिए नूबिया नियो 3 5जी सीरीज में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nubia Neo 3 5G में 8GB रैम के साथ यूनिसोक टी8300 चिपसेट है, वहीं Nubia Neo 3 GT 5G में 12GB रैम के साथ यूनिसोक टी9100 चिपसेट दिया गया है। इनमें 12GB तक अतिरिक्त वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट एआई गेम स्पेस 3.0 फीचर्स और डुअल गेमिंग शोल्डर ट्रिगर्स से लैस हैं। जीटी वेरिएंट में 4083 मिमी² वीसी कूलिंग सिस्टम है।
इन दोनों गेमिंग स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है। बेस मॉडल 33W को सपोर्ट करता है, जबकि GT वर्जन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वे बाईपास चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Created On :   6 March 2025 12:33 PM IST