- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- जेब्रा इलीट ने वायरलेस ईयरबड्स 75T...
जेब्रा इलीट ने वायरलेस ईयरबड्स 75T लॉन्च किया, कीमत 15,999 रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डेनमार्क की कंपनी जीएन नेटकॉम की सहयोगी कंपनी जेब्रा ने भारत में वायरलेस ईयरबड्स की श्रृंखला पेश की है। जिसके तहत कंपनी ने इलीट 75T लॉन्च किया। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। बता दें कि जेब्रा इन-ईयर और ऑन-ईयर ऑडियो वेयरेबल्स बनाती है
इस डिवाइस को क्रोमा, अमेजन, फ्लिपकार्ट व जेब्रा अधिकृत रिसेलर्स से 27 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। इलीट 75टी, टाइटेनियम ब्लैक व गोल्ड बेज रंगों में उपलब्ध है।
कंपनी के अनुसार, इलीट 75T को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिससे इसका आकार सहजता प्रदान करे। ईयरबड्स को सुरक्षित व उपयुक्त बनाने के लिए व्यापक टेस्ट किए गए हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने सुरक्षित होने का विश्वास हो।
जेब्रा के इंडिया व सार्क के कंट्री मार्केटिंग मैनेजर अमितेश पुनहानी ने एक बयान में कहा, निरंतर नवाचार लाना और ग्राहकों को ईयरबड्स सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए हम जेब्रा इलीट 75टी ला रहे हैं।
इलीट 75टी चाजिर्ंग केस के साथ 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है और इसके बिना 7.5 घंटे की। इसमें फ्यूचरिस्टिक फास्ट यूएसबी-सी चार्जिग भी है।
इसमें अमेजॅन एलेक्सा, सिरी और गूगल असिस्टेंट से जुड़ने का विकल्प भी है। डिवाइस में आईपी55-रेटेड ड्यूरेबिलिटी और दो साल की वारंटी है।
Created On :   18 Dec 2019 11:14 AM IST