- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y12s स्मार्टफोन भारत में हुआ...
Vivo Y12s स्मार्टफोन भारत में हुआ लाॅन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में अपना नया बजट फोन Y12s (वाय12 एस) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कम कीमत में शानदार फीचर्स मिलते हैं। वहीं 5000Ah की दमदार बैटरी भी इस फोन में दी गई है। इसमें AI पावर सेविंग तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है। Vivo Y12s स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 9,990 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे वीवो के ई-स्टोर, Amazon, Flipkart, Paytm और लगभग सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
OnePlus ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फिटनेस बैंड
ऑफर्स
Vivo Y12s की खरीद पर बजाज फाइनेंस, होम क्रेडिट, IDFC Bank, HDB और Pine LAb पर जीरो डाउन पेमेंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो यूजर्स को 7,000 रुपए तक का लाभ इस फोन की खरीदी पर दिए जा रहे हैं।
Vivo Y12s स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Vivo Y12s स्मार्टफोन में 6.51 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 9T ग्लोबल बाजार में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित रन करता है। इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256Gb तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी/ सुरक्षा
पावर के लिए इस Vivo Y12s स्मार्टफोन में 5000Ah की दमदार बैटरी दी गई है जो कि लंबा बैकअप देने में सक्षम है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फेस अनलाॅक फीचर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Created On :   12 Jan 2021 10:47 AM GMT