Vivo X60 स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Vivo X60 Smartphone Series Launch in India, Learn Price
Vivo X60 स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Vivo X60 स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में X60 (एक्स 60)सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। इनमें X60 (एक्स 60), X60 Pro 5G (एक्स 60 प्रो 5जी)और X60 Pro+ 5G (एक्स 60 प्रो प्लस 5जी)शामिल हैं। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

इनमें से Vivo X60 स्मार्टफोन Midnight Black और Shimmer Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बात करें कीमत की तो Vivo X60 के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,990 रुपए है। फोन की पहली सेल 2 अप्रैल 2021 से होगी।

OnePlus 9 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Vivo X60 स्पेसिफिकेशन
Vivo X60 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जो कि पंचहोल कटआउट डिजाइन के साथ आती है। डिस्प्ले 1080x2376 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.7 प्रतिशत है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर के अलावा दो 13 मेगापिक्सल के लेंस दिए गए हैं। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus 9 प्रो स्मार्टफोन करेगा 8K वीडियो शूट, जानें कीमत और फीचर्स

प्लेटफार्म और प्रोसेसर
Vivo X60 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड् Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है।  

बैटरी 
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जर के साथ आएगी। 

Created On :   25 March 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story