- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- वीवो एक्स सीरीज में तीन नए...
वीवो एक्स सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन भारत में 30 सितंबर करेगा लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वीवो की लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्स 70 सीरीज को भारत में 30 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी की एक टीजर पोस्ट से पता चला है कि इस सीरिज में तीन स्मार्टफोन वीवो एक्स 70,वीवो एक्स70 प्रो और वीवो एक्स70 प्रो प्लस को पेश किया जाएगा। डिवाइस में कैमरा फीचर्स जैसे रियर-टाइम एक्सट्रीम नाइट विजन, सूपर नाइट वीडियो , प्योर नाइट व्यू,प्रो सिनेमैटिक मोड का सपोर्ट के साथ आएगा।
वीवो एक्स70 और वीवो एक्स70 प्रो में 6.56 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे दो स्टोरेज वेरिएंट 8जीबी रैम प्लस 128 स्टोरेज के साथ 12 जीबी रैम प्लस 256जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड फानटॉच ओएस पर वार्क करेगा।
डिवाइस के कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 32एमपी का कैमरा सेटअप है। वीवो एक्स70 में एक ट्रिपल रियर कैमरा और मेन कैमरा 40एमपी सेटअप दिया जाएगा। इसमें 12एमपी अल्ट्र-वाइड एंगल लेंस और 12एमपी पोट्रेटल लेंस सपोर्ट दिया जा सकता है। वीवो एक्स70प्रो स्माटोर्फोन को 50एमपी ट्रिपल लेंस और 12एमपी अल्ट्रा-वाइड प्लस 12एमपी पोट्रेंल कैमरा सेटअप में आने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा,यह प्रो वर्जन चीनी एक्स70 प्रो को पावर देने वाले एक्सिनोस प्रोसेसर 1080 के बजाय डाइमेंशन 1200 एसओसी के साथ आने की संभावना है, जिसका अर्थ है कि वैश्विक एक्स70 प्रो में वी1 चिप नहीं होगा।
चीन में, विवो एक्स70 प्रो 4,299 चीनी युआन से शुरू होता है। प्रो प्लस वैरिएंट 5,500 चीनी युआन से शुरू है। इन सभी स्मार्टफोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा।
आईएएनएस
Created On :   17 Sept 2021 1:30 PM IST