- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5 हजार से कम कीमत में मिलते हैं ये...
5 हजार से कम कीमत में मिलते हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में आज दुनियाभर की कंपनियां आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार हैंडसेट लॉन्च करती हैं। इनमें से कई स्मार्टफोन ऐसे होते हैं जो कम कीमत में बेहतर और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं। इतना ही नहीं इनकी कीमत भी कम होती है। मार्केट में ये बजट स्मार्टफोन आसानी से उपलब्ध होते हैं और यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं। यदि आप भी बजटफोन खरीदने जा रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं पांच ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 5 हजार रुपए से कम है। आइए जानते हैं...
Xiaomi Redmi Go
चीनी कंपनी Xiaomi का Redmi Go लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। Android 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) ओएस पर बेस्ड इस फोन की कीमत 4,499 रुपए से शुरू होती है। यह फोन दो कलर ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है। Redmi Go में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1280X720 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। पावर के लिए इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।
इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का रियर कैमरा मिल जाता है, जो कि LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1 GB रैम और 8 GB इंटरनेट स्टोरेज क्षमता दी गई है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 20 से ज्यादा भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है और इसमें गूगल एसिसटेंट हिंदी में दिया गया है।
Comio C2 Lite स्मार्टफोन को 4749 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5.0-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन Comio C2 Lite में 1.5जीबी रैम दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,900mAh की बैटरी दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720×1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। Asus Zenfone Lite L1 को 4,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दी गई है। पावर के लिए Lite L1 स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। सुरक्षा के लिए इस फोन में फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को 4,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में मिलेगा। Lava Z61 में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Z61 स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑरियो (गो एडिशन) पर रन करता है। Lava Z61 स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000mAh बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Nokia 1 में 4.5-इंच FWVGA IPS डिसप्ले दी गई है, जो कि 480×854 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 3,760 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है।
इस फोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही यह 1.1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737M SoC के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,150mAh की बैटरी है।
Created On :   3 May 2019 5:36 PM IST