12000 mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy View 2 लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy View 2 Launch with 12000 mAh battery, Learn Price
12000 mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy View 2 लॉन्च, जानें कीमत
12000 mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy View 2 लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपनी नई टैबलेट Galaxy View 2 को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को अमेरिका की टेलीकॉम कंपनी ATT ने पेश किया है। नया टैबलेट LTE सपोर्ट के साथ आता है। अपने पिछले वर्जन के मुकाबले यह काफी अपग्रेड्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नया किकस्टैंड डिजाइन भी दिया है। बेहतर साउंड आउटपुट के लिए Galaxy View 2 में क्वॉड-स्पीकर दिए गए हैं, जो कि Dolby Sound सपोर्ट करते हैं। ATT ने इस टैबलेट का वीडियो टीजर भी पेश किया है। 

कीमत
रिपोर्ट के अनुसार Galaxy View 2 की कीमत अमेरिका में 740 डॉलर यानी करीब 51,900 रुपए है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। इस टैबलेट को अमेरिका के अलावा अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

डिस्प्ले/ कैमरा
Samsung Galaxy View 2 में 17.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080x1920 पिक्लस का रेज्यूलेशन देता है। टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम/ प्लेटटफार्म/ प्रोसेसर
इस टैबलेट में 3 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy View 2 एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है, इसमें एक्सीनोस 7884 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी/ अन्य फीचर्स
इस टैबलेट को पावर देने के लिए 12000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को DirecTV का एक्सेस दिया गया है। इसमें ATT NumberSync की सुविधा भी दी जाएगी, जिसके जरिए कॉल्स को रिसीव और किया जा सकेगा।

Created On :   26 April 2019 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story