टेक: Samsung Galaxy S10 Lite का 512GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy S10 Lite 512GB storage variant launch, know price
टेक: Samsung Galaxy S10 Lite का 512GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत
टेक: Samsung Galaxy S10 Lite का 512GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung (सैमसंग) ने इस साल की शुरुआत में S-सीरीज के नए स्मार्टफोन्स Galaxy S10 Lite (गैलेक्सी एस10 लाइट) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44,999 रुपए रखी गई है। बता दें कि इससे पहले Galaxy S10 Lite सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में उपलब्ध कराया था। 

Galaxy S10 Lite के नए वेरिएंट को इसे प्रीज्म व्हाइट, प्रीज्म ब्लैक और प्रीज्म ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट की बिक्री 1 मार्च से सभी रिटेल स्टोर्स, Samsung Opera House, Samsung.com और सभी ई-कॉमर्स पोर्टल पर शुरू होगी। बात करें ऑफर्स की तो 5,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस इस फोन की खरीदी पर दिया जाएगा। यहां बता दें कि फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।

Vivo Z6 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है लिक्विड कूलिंग तकनीक

Galaxy S10 Lite फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर AMOLED FHD+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सल्स का रेज्यूलेशन देती है। इसका पिक्सल डेंसिटी 394ppi है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 48 एमपी का वाइड ऐंगल सेंसर और 12 एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi 8A Dual अब से ओपन सेल में मिलेगा, नहीं करना पड़ेगा इंतजार

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉइड 10 पर आधारित यह फोन One UI 2.0 पर रन करता है, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
Galaxy Note 10 Lite में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   29 Feb 2020 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story