- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung: Galaxy Note 20 पर पाएं...
Samsung: Galaxy Note 20 पर पाएं 15,000 रुपए का भारी डिस्काउंट, कंपनी ने लॉन्च किया लिमिटेड पीरियड ऑफर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) का Galaxy Note 20 (गैलेक्सी नोट 20) एक प्रीमियम हैंडसेट है। भारत में Galaxy Note 20 (8GB+रैम 256GB स्टोरेज) की कीमत 77,999 रुपए है। लेकिन इस फोन को आप 15,000 रुपए के भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में Samsung Days सेल का ऐलान किया है, जो आज 17 सितंबर 2020 से शुरुआत हो गई।
Samsung Day सेल अगले एक हफ्ते यानी 23 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी। Samsung Days के दौरान कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Note 20 पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
Apple iPad Air भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऐसे मिलेगा डिस्काउंट
इस सेल में Galaxy Note 20 पर 9000 रुपए का स्पेशल इस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं यदि आप HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते हैं तो 6000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। जिसके बाद आपको यह स्मार्टफोन 77,999 रुपए की जगह 62,999 रुपए में उपलब्ध होगा। यह फोन Mystic Bronze, Mystic Green और Mystic Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा।
स्पेसिफिकेशन्स: Samsung Galaxy Note 20
Samsung Galaxy Note 20 में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एपल हेडक्वॉर्टर में शुरू हुआ पहला वर्चुअल इवेंट
यह स्मार्टफोन में Samsung Exynos 990 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   17 Sept 2020 4:33 PM IST