New launch: Samsung Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite लॉन्च

Samsung Galaxy Note 10 Lite and Galaxy S10 Lite Launch
New launch: Samsung Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite लॉन्च
New launch: Samsung Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने आखि​रकार अपने दो बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर ही दिया। ये हैंडसेट हैं Galaxy Note 10 Lite (गैलेक्सी नोट 10 लाइट) और S10 Lite (एस 10 लाइट), जो लगातार चर्चाओं में बने हुए थे।

इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने CES 2020 इवेंट से पहले लॉन्च कर दिया है। बता दें कि 2019 के दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के अफॉर्डेबल वर्जन हैं। दोनों हैंडसेट को लास वेगास में होने वाले CES टेक इवेंट में शोकेस किया जाएगा। फिलहाल दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy Note 10 Lite 

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर AMOLED FHD+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सल्स का रेज्यूलेशन देती है। इसका पिक्सल डेंसिटी 394ppi है।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। तीनों ही लेंस 12-12 मेगापिक्सल के हैं। इनमें पहला अल्ट्रा वाइड सेंसर, दूसरा वाइड ऐंगल सेंसर और तीसरा टेलिफोटो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में इसे 6GB और 8GB रैम का विकल्प मिलेगा, साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज इस फोन में दी जाएगी।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 10 पर रन करता है, इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 8895 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा इस फोन के साथ S-पेन स्टाइलस भी दिया गया है, जो कंपनी की  Galaxy Note सीरीज के साथ मिलता है।

बैटरी 
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy S10 Lite  
Samsung Galaxy S10 Lite में भी Note 10 Lite की तरह डिस्प्ले दी गई है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 48 एमपी का वाइड ऐंगल सेंसर और 12 एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इस फोन में भी Note 10 Lite की तरह रैम विकल्प और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 10 पर रन करता है, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
Galaxy Note 10 Lite में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   4 Jan 2020 7:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story