Nokia 7.2 की बिक्री आज से शुरु, जानें कीमत और ऑफर्स

Nokia 7.2 की बिक्री आज से शुरु, जानें कीमत और ऑफर्स
Nokia 7.2 की बिक्री आज से शुरु, जानें कीमत और ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.2 को हाल ही में लॉन्च किया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स व Flipkart और Nokia India ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरु हो चुकी है। इस दौरान कई शानदार ऑफर्स भी फोन की खरीदी पर दिए जा रहे हैं। यह स्मार्टफोन चारकोल और सियना ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और ऑफर्स...

कीमत
Nokia 7.2 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके तहत इसकी कीमत तय की गई है। इस फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,599 रुपए रखी गई है। वहीं 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,599 रुपए है।  

ऑफर्स
कंपनी के अनुसार रिटेल स्टोर्स से Nokia 7.2 को खरीदने के लिए यदि यूजर्स HDFC बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। रिटेल स्टोर्स के लिए यह ऑफर 31 अक्टूबर तक उपलब्ध होगा। वहीं Jio सब्सकाइबर्स को 198 रुपए और 299 रुपए के रीचार्ज पर 7,200 रुपए का लाभ मिलेगा। इस फोन की खरीदी पर Jio की ओर से 2,200 रुपए का कैशबैक, क्लियरट्रिप की ओर से 3,000 रुपए का वाउचर और Zoomcar पर 2,000 रुपए की छूट मिलेगी।

Nokia की ऑफिशयल वेबसाइट से इस फोन को खरदीने पर 2,000 रुपए का गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा। यह ऑफर भी 31 अक्टूबर 2019 तक उपलब्ध है। यह ऑफर भी 31 अक्टूबर 2019 तक के लिए है। वहीं Flipkart से Nokia 7.2 खरीदने वाले ग्राहकों को पुराने फोन एक्सचेंज कराने पर 2,000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी। 

इसके अलावा 28 सितंबर 2019 तक Flipkart से Nokia 7.2 खरीदने के लिए HDFC बैंक के डेबिट कार्ड को इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। यही नहीं Flipkart पर आयोजित होने वाली बिग बिलियन डेज सेल के दौरान ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और Axis  बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन
नोकिया 7.2 में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गइ है। यह डिस्प्ले HDR 10 को सपोर्ट करती है। इसे गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 660 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है और ये एंड्रॉयड 10 पर अपग्रेड होगा। चूंकि Nokia 7.2 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, इसलिए इसमें तीन साल के लिए मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल के लिए OS अपडेट मिलेगा। HMD ग्लोबल के अनुसार यूजर्स को 130 रुपए की वैल्यू वाले गूगल वन का तीन महीने का मेंबरशिप ट्रायल मुफ्त मिलेगा।
 
 

 

Created On :   23 Sept 2019 3:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story