- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Note 9 सीरीज: Redmi Note 9 और Redmi...
Note 9 सीरीज: Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro हुए ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपनी Redmi Note 9 (रेडमी नोट 9) सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत Redmi Note 9 (रेडमी नोट 9) और Redmi Note 9 Pro (रेडमी नोट 9 प्रो) स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा है। बता दें कि कंपनी इस सीरीज के Note 9S (नोट 9 एस) को पहले ही ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। जबकि Note 9 Pro को बीते माह भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को अब ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है।
बात करें Redmi Note 9 की तो इसे भारत में अब तक लॉन्च नहीं किया गया। माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है। नोट 9 सीरीज के इन तीनों स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फिलहाल जानते हैं Redmi Note9 के बारे में...
Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
कीमत
Redmi Note 9 की कीमत $199 (लगभग 15,100 रुपए) रखी गई है। इस कीमत में इसका 3GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसके, 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $249 (लगभग 18,900 रुपए) तक रखी गई है। यह स्मार्टफोन फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर वाइट और मिडनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Redmi Note 9 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले
Redmi Note 9 के ग्लोबल वर्जन में 6.53 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
LG Velvet में मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा, कंपनी ने दी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
बैटरी/ सुरक्षा
पावर के लिए इस फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   1 May 2020 11:18 AM IST