- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo A53 स्मार्टफोन 2,500 रुपए तक...
Oppo A53 स्मार्टफोन 2,500 रुपए तक हुआ सस्ता, इन फीचर्स से है लैस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने बीते वर्ष A53 हैंडसेट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने 12,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की है। अब यह डिवाइस नए प्राइस टैग के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट के अनुसार, Oppo की A-सीरीज के स्मार्टफोन Oppo A53 की कीमत में 2,000 से ज्यादा की कटौती की गई है। यह हैंडसेट Electric ब्लैक, Fairy व्हाइट और Fancy ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। आइए जानते हैं इसकी नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Redmi Note 10S स्मार्टफोन 13 मई को होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी
कीमत
Oppo A53 2020 के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती के बाद अब यह फोन 12,990 रुपए की बजाय 10,990 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं इसका 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,490 रुपए की बजाय 12,990 रुपए में मिलेगा।
Oppo A53 2020 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की पंच-होल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M32 भारतीय बाजार में जल्द हो सकता है लॉन्च
यह स्मार्टफोन Android 10 के साथ ColorOS 7.2 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
Created On :   4 May 2021 11:59 AM IST