OnePlus ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फिटनेस बैंड, जानें इसकी कीमत और खासियत

OnePlus launches its first fitness band in India, know price
OnePlus ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फिटनेस बैंड, जानें इसकी कीमत और खासियत
OnePlus ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फिटनेस बैंड, जानें इसकी कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus (वनप्लस) ने भारत में अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने OnePlus Band (वनप्लस बैंड) नाम दिया है। खासियत यह कि इसे स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर के साथ लॉन्च किया गया है। इसे ड्यूल कलर स्ट्रैप कॉम्बो की मदद से प्लेस किया जा सकेगा। फिटनेस बैंड को ब्लैक, नेवी और टैंगरीन ग्रे में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ कंपनी अलग अळग कलर्स के स्ट्रैप भी बेचेगी जिसे 399 रुपए में खरीदा जा सकता है।

बात करें कीमत की तो इसे 2,499 रुपए में बाजार में उतारा गया है। इसे एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स साइट Amazon India, OnePlus स्टोर, और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 13 जनवरी 2021 से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Redmi Note 9T ग्लोबल बाजार में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Band स्पेसफिकेशन्स 
OnePlus Band में 1.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 126X294 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें हेल्थ ऐप का सपोर्ट मिलेगा, जिससे फिटनेस बैंड को फोन से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस फिटनेस बैंड में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर दिया गया है, जो खून में ऑक्सीजन की मात्रा को बताएगा। इसके अलावा हार्ट रेट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर्स दिए गए हैं।  

OnePlus Band में 13 एक्सरसाइज मोड्स दिए गए हैं। इनमें आउटडोर रन, इनडोर रन, फैट बर्न रन, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, एलिप्टिकल ट्रेनर, रोविंग मशीान, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग और योगा जैसे मोड्स शामिल हैं। इसमें  स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है, जो आपको टाइम स्लीप, स्लीप स्टेज के जरिए अपनी स्लीपिंग के बारे में जानकारी देगा। 

Bose ने लॉन्च किए ओपन स्पोर्ट इयरबड्स, जानें कीमत और खूबियां

इस फिटनेस बैंड को Android 6.0 या इससे ऊपर के किसी भी एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। OnePlus Band में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.0 दिया गया है। वहीं पावर के लिए 100mAh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्जिंग में 14 दिनों की लाइफ देने में सक्षम है।  

 

Created On :   11 Jan 2021 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story