उपलब्धि: OnePlus 7T Pro को मिला बेस्ट स्मार्टफोन अवॉर्ड, जानिए इसके खास फीचर्स

उपलब्धि: OnePlus 7T Pro को मिला बेस्ट स्मार्टफोन अवॉर्ड, जानिए इसके खास फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus (वन प्लस) ने बीते साल 7T Pro (7टी प्रो) को लॉन्च किया था। जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। अब इस स्मार्टफोन को MWC 2020 की ओर से बेस्ट स्मार्टफोन का अवॉर्ड दिया गया है। आपको बता दें कि बार्सिलोना में होने वाला ग्रैंड टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस कोरोना वायरस के कारण कैंसल कर दिया गया है। इसकी सूचना GSMA ने इवेंट शुरू होने के पहले ही दी थी।

हालांकि, इस इवेंट के कैंसिल होने के बाद कई ब्रैंड्स और कंपनियों की ओर से नए डिवाइसेज इंट्रोड्यूस करने के लिए लॉन्च इवेंट्स किए जा रहे हैं। इस बीच MWC से जुड़े लोगों की ओर से ऑनलाइन अवॉर्ड विनर्स अनाउंस किए गए हैं।

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro

इसलिए मिला अवॉर्ड
MWC 2020 बार्सिलोना की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, लेटेस्ट वनप्लस फ्लैगशिप डिवाइस बेस्ट स्मार्टफोन माना गया है। अवॉर्ड देने वाले जजेस की ओर से कहा गया, "यह दरअसल ऐसा टेक्नोलॉजी पर्सपेक्टिव है, जिसे पास नहीं किया जा सकता। क्लास लीडिंग प्रोसेसर स्पीड से लेकर रैपिड चार्ज टाइम्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर इसमें दिया गया है। साथ ही ऑल-राउंड प्रॉडक्ट ऐक्सेसिबल प्राइस पॉइंट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी को उसकी बेहतरीन मार्केट स्ट्रेटजी के लिए भी पहचान मिलनी चाहिए।"

OnePlus 7T Pro स्पेसिफिकेशन
OnePlus 7T Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फ्लूड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। य​ह डिस्प्ले 3,120 x 1,440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह HDR 10+ को भी सपोर्ट करती है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3D की सुरक्षा दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Sony ने लॉन्च किया Xperia L4, इसमें है वॉटरड्रॉप नॉच

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह फोन एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,085 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W की वार्प फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। 

Video Source: GSMArena Official

Created On :   27 Feb 2020 8:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story