- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro: जानें...
OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro: जानें प्री-बुकिंग ऑफर, संभावित कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी OnePlus अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को लेकर चर्चाओं में रहती है। फिलहाल यूजर्स को इंतजार है OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro की लॉन्चिंग का। इन दोनों स्मार्टफोन को इसी माह की 26 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन की कई लीक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कितने खास होंगे ये फोन और हो सकती है इनकी कीमत आइए जानते हैं...
प्री-बुकिंग पर मिलेंगे ये लाभ
यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर, आधिकारिक स्टोर और कियोस्क से OnePlus 7T की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुकिंग पर वन-टाइम एक्सीडेंटल स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा, जो 6 महीने तक मान्य मान्य होगा। इसके अलावा Bullets Wireless 2 पर 50% की छूट भी मिलेगी।
चुनिंदा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर लेनदेन करने पर 1500 रुपए की त्वरित छूट भी दी जाएगी। साथ ही पॉप-अप ग्राहकों को 1500 रुपए की तत्काल छूट दी जाएगी। इसके अलावा स्टोर पर जल्दी पहुंचने वाले यूजर्स को बैकपैक, स्मार्टफोन एक्सेसरीज, हुडी और बहुत कुछ मिल सकता है।
OnePlus 7T लीक स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 7T में 6.55 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। यह 90 हर्ट्ज की डिस्प्ले होगा, जो कि HDR 10+ सपोर्ट करेगी।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें अपर्चर f/ 1.6 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है।
हालांकि हाल ही में इसकी एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसके अनुसार OnePlus 7T में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। यानी कि इसके कैमरे में बदलाव देखने को मिलेगा। फोन में 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है, इसमें 128GB और दूसरा 256GB वेरिएंट होगा।
OnePlus 7T स्मार्टफोन Android बेस्ड Oxygen OS पर रन करेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 855+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 640 GPU का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पावर के लिए इस फोन में 3,800 mAh की बैटरी दी जा सकती है।वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
OnePlus 7T Pro
OnePlus 7T Pro 6.65 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा और यह HDR 10+ को सपोर्ट करेगी।
इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन भी OnePlus 7T स्मार्टफोन Android बेस्ड Oxygen OS पर रन करेगा और इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है।
पावर के लिए इस फोन में 4,085 mAh की बैटरी दी जा सकती है, इसके साथ Warp Charge 30T चार्जर मिल सकता है। सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जा सकता है।
कीमत OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro
OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro दोनों ही हैंडसेट की कीमतें मौजूदा वनप्लस फोन के लॉन्च कीमत के समान हो सकती हैं। बता दें कि OnePlus 7 के 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपए और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
वहीं दूसरी ओर, OnePlus 7 Pro के 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट (केवल मिरर ग्रे वेरिएंट) को 48,999 रुपए, 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपए और 12GB रैम/ 256GB स्टोरेज को 57,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Created On :   25 Sept 2019 5:32 AM GMT