- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola ने लॉन्च किया Moto G50...
Motorola ने लॉन्च किया Moto G50 स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने अपना नया हैंडसेट Moto G50 (मोटो जी50) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 480 5G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। खासियत यह कि 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला एक किफायती स्मार्टफोन है।
फिलहाल Moto G50 को यूरोप में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 250 यूरो (करीब 21,300 रुपए) है। भारत में इस स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में...
Vivo X60 Pro+ 5G में है 50+48MP पावरफुल क्वाड कैमरा, जानें कीमत
Moto G50 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Moto G50 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले वी-शेप नॉच के साथ आती है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, सेकंडरी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और थर्ड 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/स्टोरेज
बेहतर परफार्मेंस के लिए इस फोन में 4GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड स्टॉक एंड्राइड यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इसमें 64GB स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज 1000GB तक बढ़ाई जा सकती है।
OnePlus की पहली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च
बैटरी और सुरक्षा
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
Created On :   27 March 2021 9:29 AM GMT