Moto One Action भारत में 23 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Moto One Action will be launched in India on August 23, know the features
Moto One Action भारत में 23 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Moto One Action भारत में 23 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

​डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola ब्राजील में अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने के बाद Moto One Action को भारतीय बाजार में 23 अगस्त को उतारने जा रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग के लिए प्रेस इंवाइट्स भेजना शुरु कर दिए हैं। कंपनी दिल्ली के एक इवेंट में 23 अगस्त सुबह 11 बजे इस फोन को लॉन्च करेगी। यह फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि Moto One Action हाल ही में लॉन्च हुए Moto One Vision से सस्ता होगा। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Motorola One Action में 6.3 इंच की FHD+ IPS सिनेमाविजन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका एसपैक्ट रेशियो 21:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के ​पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है, जो f/ 2.2 अपर्चर के साथ है। यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट केमरा दिया गया है। फोन का रियर कैमरा जहां सेटअप वर्टिकल पोजीशन में लैंडस्केप शॉट कैपचर करने में सक्षम है। सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।

रैम/ रोम
इसमें 4GB रैम के साथ 128GB बिल्ट इन स्टोरेज दी गई है, जो कि आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। 

प्लेटफार्म/ पोसेसर
यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इसमें ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली G72 MP3 GPU दिया गया है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-सी और 3.5 mm हेडफोन जैक के अलावा एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। 

बैटरी 
पावर के लिए इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी है, जो कि 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   20 Aug 2019 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story