108 मेगापिक्सल कैमरा वाले Moto G60 की पहली सेल हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

Moto G60 first sale started, it has 108 megapixel camera
108 मेगापिक्सल कैमरा वाले Moto G60 की पहली सेल हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
108 मेगापिक्सल कैमरा वाले Moto G60 की पहली सेल हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने पिछले हफ्ते भारत में Moto G60 (मोटो जी60) और Moto G40 Fusion (मोटो जी 40 फ्यूजन) स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन में से आज Moto G60 को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गई है।

बता दें कि, Moto G60 के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। यह फोन डायनैमिक ग्रे और फ्रोस्टेड शैंपेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो, ICICI बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 66W फास्ट चार्जिंग

Moto G60 के स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले 

इस स्मार्टफोन में HDR10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। 

iQOO 7 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च , जानें कीमत और खूबियां

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन में दी गई स्टोरेज को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए Moto G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 

Created On :   27 April 2021 7:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story