- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5G: Mi 10 Youth हुआ लॉन्च, मिड...
5G: Mi 10 Youth हुआ लॉन्च, मिड प्राइस में मिलेगा दमदार कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपनी Mi 10 (एमआई 10) में एक और नए मॉडल को शामिल किया है। कंपनी ने Mi 10 Youth Edition 5G (एमआई 10 यूथ एडिशन 5जी) को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 50x हाइब्रिड जूम पेरिस्कोपिक कैमरा और ड्यूल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक स्किल स्टॉर्म, ब्लूबेरी मिंट, फोर सीजंस स्प्रिंग मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और वाइट पीच ऊलॉन्ग कलर में उपलब्ध होगा।
बता दें कि Mi 10 सीरीज को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस सीरीज को 27 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाना था। लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अब इस सीरीज को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल जानते हैं यूथ एडिशन की कीमत और फीचर्स के बारे में...
LG Velvet स्मार्टफोन 7 मई को होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी
कीमत
Mi 10 Youth Edition 5G को 2,099 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपए) यह कीमत इसके 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 24,700 रुपए), 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,900 रुपए है। जबकि टॉप-ऐंड 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरियंट 2,799 चीनी युआ की कीमत (करीब 30,100 रुपए) है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Xiaomi Mi 10 Youth 5G में 180Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है, जो 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच फीचर इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.9 के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया है, जो 5x ऑप्टिकल और 50x हाइब्रिड जूम को सपोर्ट करता है। तीसरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया है।
रियर कैमरा सुपर नाइट सीन 2.0, एआई स्मार्ट स्लिमिंग, 4K वीडियो जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola ने Edge सीरीज को किया लॉन्च, इसमें है कर्व्ड डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
ये फोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। जल्द ही इसके लिए MIUI 12 रोल आउट किया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें अड्रेनो 620 GPU दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,160mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Created On :   27 April 2020 11:24 AM GMT