- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- न्यू लॉन्च: Huawei Mate Xs फोल्डेबल...
न्यू लॉन्च: Huawei Mate Xs फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी Huawei (हुआवै) ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Mate Xs (मेट एक्स एस) है, जो कि बीते साल लॉन्च किए गए Mate X (मेट एक्स) का सक्सेजर वेरिएंट है। पहले की अपेक्षा नया स्मार्टफोन बेहतर है और इसमें कई सारे नए अपडेट और फीचर्स को शामिल किया गया है।
हालांकि इस स्मार्टफोन में गूगल सर्विस नहीं मिलेगी, इसकी बजाय यूजर्स को हुआवै मोबाइल सर्विस प्राप्त होंगी। इसमें उपयोग की गई बैटरी में 55W हुआवै सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बात करें कीमत की तो इस फोन को EUR 2,499 (करीब 1,94,800 रुपए) में लॉन्च किया गया है। यह फोन मार्च में अंतरराष्ट्री मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M31 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Huawei Mate Xs में 8 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2200x2480 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। वहीं इसमें 6.60 इंच की फ्रंट डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1148x2480 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। जबकि 892x2480 पिक्सल के साथ 6.38 इंच का रियर पैनल दिया गया है, जिसका उपयोग यूजर्स सेल्फी के लिए किया जा सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप यानी कि चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें प्राइमरी 40 मेगापिक्सल का सुपरसेंसिंग प्राइमरी वाइड सेंसर दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है और एक 3D Time of Flight सेंसर शामिल है। आप इस फोन को फोल्ड करने के बाद इसके रियर कैमरे को फ्रंट कैमरा के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro
रैम/ रोम
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को सिर्फ एक वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Huawei Mate Xs एंड्रॉइड 10 पर आधारित EMUI 10.0.1 पर रन करता है। 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में Kirin 990 चिपसेट दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
Created On :   27 Feb 2020 8:19 AM IST