Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 टैबलेट हुए लिस्ट, जानें कीमत

Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 टैबलेट हुए लिस्ट, जानें कीमत
Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 टैबलेट हुए लिस्ट, जानें कीमत
Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 टैबलेट हुए लिस्ट, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने भारत में अपने दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। दरअसल Samsung ने इन दोनों टैबलेट को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। लिस्टिंग में दोनों टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशंस भी दी गई है। फिलहाल इस लिस्टिंग में खरीदने के ऑप्शन के बजाए ‘Notify Me’ का ऑप्शन आ रहा है।
कितनी खास हैं दोनों टेबलेट आइए जानते हैं...
 
Samsung Galaxy Tab S5e  
Galaxy Tab S5e को कंपनी ने Black, Gold और Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस टैबलेट के Wi-Fi Only वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। इसके अलावा इसका एक LTE वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 39,999 रुपए है। 

Galaxy Tab S5e में 10.5 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि क्वॉड HD रेज्यूलेशन के साथ आती है। इसका एक्सपेक्ट रेश्यो 16:10 है। टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

इस टेबलेट में f/2.0 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

टैबलेट Android 9 Pie बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें Snapdragon 670 SoC के साथ आती है और साथ ही इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। पावर के​ लिए इस टैबलेट में 7,040mAh बैटरी दी गई है, जो 18W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Samsung Galaxy Tab A 10.1  
Galaxy Tab A 10.1 के Wi-Fi Only वेरिएंट को कंपनी ने Black, Gold और Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
इसकी कीमत 14,999 रुपए है। इसके अलावा इसका एक LTE वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। इस टैबलेट को 

Galaxy Tab A 10.1 में 10.1-इंच की LCD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसमें फुल HD+ रेज्यूलेशन मिलता है। टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Galaxy Tab A 10.1 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह Android 9 Pie बेस्ड OneUI पर काम करता है। इस टैबलेट में Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है। Galaxy Tab A 10.1 में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए इस टैबलेट में 6,150mAh बैटरी दी गई है।  

Created On :   24 Jun 2019 3:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story