64 मेगापिक्सल वाले Realme XT की पहली सेल शुरु, जानें कीमत और ऑफर्स

First sale of Realme XT smartphone today, know the price and offers
64 मेगापिक्सल वाले Realme XT की पहली सेल शुरु, जानें कीमत और ऑफर्स
64 मेगापिक्सल वाले Realme XT की पहली सेल शुरु, जानें कीमत और ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने बीते सप्ताह भारत में अपना 64 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है। यह फोन Realme की ऑफिशल वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध है। बता दें कि 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला यह भारत का पहला फोन है।

स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। सेल के दौरान कई शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे, आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, कीमत और ऑफर्स...

कीमत
Realme XT को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके तहत इसकी कीमत तय की गई है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंटकी कीमत 16,999 रुपए व 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है।

ऑफर
इस फोन की खरीदी पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत सुपरकैश मिलने के साथ वन टाइम स्क्रीन डैमेज कवर मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो ग्राहकों को 7,000 रुपए तक के लाभ दे रहा है। वहीं यदि आप इस फोन का पेमेंट पेटीएम UPI से करते हैं तो आपको 2,000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन
Realme XT स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का SonY iMX 471 सेंसर दिया गया है। यह कैमरा आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) ब्यूटीफिकेशन फीचर से लैस है।

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ दी गई है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। वहीं इसके बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 3D ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।  

फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर रन करता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 712 AIE प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में  4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Created On :   16 Sept 2019 8:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story