CES 2020: आपके बच्चे को झूला झुलाने के साथ लोरी सुनाएगा ये प्रोडक्ट, स्मार्टफोन से होगा कंट्रोल

CES 2020: Cyrcle Phone will get two headphone jacks
CES 2020: आपके बच्चे को झूला झुलाने के साथ लोरी सुनाएगा ये प्रोडक्ट, स्मार्टफोन से होगा कंट्रोल
CES 2020: आपके बच्चे को झूला झुलाने के साथ लोरी सुनाएगा ये प्रोडक्ट, स्मार्टफोन से होगा कंट्रोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज की भागती दौड़ती जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना कठिन होता है। लेकिन कई बार बच्चों की देखरेख के लिए भी समय नहीं रहता। ऐसे में उन्हें ठीक से नींद नहीं आना या अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर 1 साल से छोटे बच्चों को, ऐसे में रोबोटिक कम्पनी 4moms (फॉर मॉम्स) का प्रोडक्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा। 

4moms का यह प्रोडक्ट आपके बच्चे को झूला झुलाएगा, इतना ही नहीं यह बच्चे को लोरी भी सुनाएगा। इस शानदार प्रोडक्ट को कंपनी ने अमेरिका के लॉस वेगास में आयोजित टेक इवेंट "कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो" (CES 2020) में पेश किया है। इसकी कीमत 330 अमरीकी डॉलर (करीब 23 हजार 700 रुपए) है।

स्मार्टफोन से होगा कंट्रोल
रोबोटिक कम्पनी 4moms ने इस प्रोडक्ट को mamaRoo (मामारू) नाम दिया है। यह प्रोडक्ट बहुत ही धीमी गति से उपर-नीचे व दांए-बांए हिलता है जिससे आपको बच्चे को सुलाने में काफी आसानी होगी। खासियत यह कि इस प्रोडक्ट को आप अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकेंगे। इसके लिए आपको इस कंपनी का एप डाउनलोड करना होगा। 

Created On :   11 Jan 2020 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story