- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Boat Airdopes 621 ईयरफोन भारत में...
Boat Airdopes 621 ईयरफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ब्रांड Boat (बोट) ने घरेलू बाजार में अपने नए ईयरफोन Airdopes 621 (एयरडोप्स 621) लॉन्च कर दिया है। इसमें फास्ट पेयरिंग के लिए IWP तकनीक का सपोर्ट दिया है। वहीं ईयरफोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 150 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। खास बात यह कि इस ईयरफोन के कवर को पावर बैंक के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
बात करें कीमत की तो Boat Airdopes 621 ईयरबड्स की कीमत 2,999 रुपए है। यह ईयरफोन एक्टिव ब्लैक और व्हाइट फ्रॉस्ट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Motorola ने लॉन्च किया Moto G50 स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत
Boat Airdopes 621 स्पेसिफिकेशन
इस ईयरफोन में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 6mm के कॉयल ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसे IPX7 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटरप्रूफ है।
Airdopes 621 में गूगल-सिरी वॉयस असिस्टेंट के साथ-साथ बेस ड्राइवर्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और IWP तकनीक का सपोर्ट मिलेगा।
इस ईयरफोन में टच कंट्रोल के अलावा फास्ट पेयरिंग के लिए IWP तकनीक का सपोर्ट दिया है।
इस ईयरफोन में 35mAh की बैटरी दी गई है, जबकि इसके कवर में 2,600mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, इस ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है।
Vivo X60 Pro+ 5G में है 50+48MP पावरफुल क्वाड कैमरा, जानें कीमत
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 5.5 घंटे का बैकअप देती है। इस ईयरफोन की बैटरी कुल मिलाकर 150 घंटे का बैकअप प्रदान करती है।
Created On :   27 March 2021 3:28 PM IST