न्यू स्मार्टफोन: Itel Zeno 10 भारत में डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Itel Zeno 10 भारत में डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, 2 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने भारत में अपने नए हैंडसेट ज़ेनो 10 (Zeno 10) को लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री-लेवल फोन है, जिसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट, डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में रैम एक्सपेंशन फीचर भी दिया गया है।

Itel Zeno 10 को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह देश में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे फैंटम क्रिस्टल और ओपल पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Itel Zeno 10 की कीमत

इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 5,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत इसके 3GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए है। शुरुआती ऑफर के तौर पर, अमेजन पर 500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।

Itel Zeno 10 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1612 x 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें डायनामिक बार फीचर दिया गया है, जो फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास दिखाई देता है। इसमें बैटरी चार्जिंग डिटेल्स और इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन नजर आते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 8-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर शामिल है। जबकि, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 3GB और 4GB रैम ऑप्शन के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। ऑनबोर्ड रैम को अतिरिक्त अप्रयुक्त स्टोरेज के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है। इसमें AI- सपोर्ट के अलावा सुरक्षा के लिए ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।

Created On :   11 Jan 2025 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story