- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- आईफोन 16 सीरीज की बिक्री हुई शुरू,...
iPhone 16 Series: आईफोन 16 सीरीज की बिक्री हुई शुरू, शोरूम के बाहर लंबी लाइन में खड़े दिखे फैन्स
- आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है
- आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है
- 16 प्रो मैक्स की कीमत 1 लाख 44 हजार 900 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज आईफोन 16 (iPhone 16) की बिक्री आज (20 सितंबर 2024, शुक्रवार) से शुरू कर दी है। नई सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिला है। जहां दिल्ली और मुंबई के एप्पल शोरूम के बाहर लोग लंबी लाइन में लेटेस्ट मॉडल पाने का इंतजार करते नजर आए। आपको बता दें कि, कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) को 9 सितंबर को लॉन्च किया था।
मुंबई एप्पल शोरूम से नए iPhone 16 प्रो मैक्स को अपना बनाने आए एक ग्राहक अक्षय ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, "मैं सुबह 6 बजे आया था। मैंने iPhone 16 Pro Max खरीदा। मुझे iOS 18 पसंद आया और जूम कैमरा क्वालिटी अब बेहतर हो गई है, मैं सूरत से आया हूं।"
iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत
आईफोन 16 को भारतीय बाजार में 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए तय की गई है।
बात करें आईफोन 16 प्लस की तो, इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए है। वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए रखी गई है।
वहीं बात करें आईफोन 16 प्रो की तो इसे भारत में 1 लाख 19 हजार 900 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 29 हजार 990 रुपए, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपए और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 69 हजार 900 रुपए तय की गई है।
जबकि, फ्लैगशिप आईफोन 16 प्रो मैक्स को भारतीय बाजार में बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के लिए 1 लाख 44 हजार 900 रुपए कीमत रखी गई है। वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 64 हजार 900 रुपए, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 84 हजार 900 रुपए रखी गई है।
Created On :   20 Sept 2024 12:07 PM IST