- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Zero Series Mini...
आगामी स्मार्टफोन: Infinix Zero Series Mini ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन की घोषणा हुई, जानिए कितना है खास

- ट्राई-फोल्ड एक 'इनोवेटिव स्ट्रैप' एक्सेसरी के साथ आएगा
- फोन का डिस्प्ले तीन अलग-अलग साइज में दिखाई देगा
- कंपनी ने संभावित लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन नहीं बताई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) ने अपने पहले ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन से पर्दा उठा दिया है। इसका नाम जीरो सीरीज मिनी (Zero Series Mini) है, जिसकी लीक रिपोर्ट कई बार सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (MWC 2025) से पहले इसकी घोषणा कर दी है। इस फोन को ट्रिपल-फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ डिजाइन किया गया है और इसमें डुअल हिंज शामिल हैं। इसमें आउटवर्ड-फोल्डिंग डिजाइन है और इसमें एक्सेसरीज शामिल हैं। क्या है इस फोन की खूबियां? आइए जानते हैं...
Infinix के ट्राई-फोल्डिंग कॉन्सेप्ट फोन की खूबियां
चीन के ट्रांसन होल्डिंग्स के की सहायक कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए Infinix Zero Series Mini Tri-Fold कॉन्सेप्ट डिवाइस की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि यह ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल फोन बेहद आसानी से डिवाइस को हैंड्स फ्री डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट कैमरा में बदल सकता है।
हैंडसेट को ट्रिपल-फोल्डिंग मैकेनिज्म और डुअल हिंज के साथ डिजाइन किया गया है जो अपने आप में वर्टिकल तरीके से फोल्ड और अनफोल्ड होता है। इनफिनिक्स जीरो सीरीज मिनी ट्राई-फोल्ड एक 'इनोवेटिव स्ट्रैप' एक्सेसरी के साथ आएगा।
कंपनी ने इस फोन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनसे पता चलता है कि, फोल्ड करते समय ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन का डिस्प्ले तीन अलग-अलग साइज में दिखाई देगा। हालांकि, इनफिनिक्स ने इनफिनिक्स जीरो सीरीज मिनी ट्राई-फोल्ड की संभावित लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि, Infinix Zero Series Mini दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डिंग फोन नहीं है। इससे पहले चीन की ही टेक कंपनी Huawei ने ग्लोबल लेवल पर Mate XT को लॉन्च किया है। Infinix ZERO Series Mini में जहां क्लैम-शेल जैसा डिजाइन दिया गया है, वहीं Huawei का ट्राई-फोल्डिंग फोन एक नोटबुक-स्टाइल डिजाइन के साथ आता है।
Created On :   1 March 2025 3:48 PM IST