- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Smart 9 HD की लॉन्च डेट हुई...
आगामी स्मार्टफोन: Infinix Smart 9 HD की लॉन्च डेट हुई लीक, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन भी सामने आए
- इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा
- आधिकारिक टीजर जल्द ही आ सकता है
- सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल फोन हो सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इस फोन का नाम स्मार्ट 9 एचडी (Smart 9 HD) होगा और इसे Infinix Smart 8 HD का सक्सेसर माना जा रहा है। हाल ही में इस फोन की लॉन्च डेट लीक हो गई है, जिसमें कहा गया है कि, इन्फिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।
Infinix Smart 9 HD के कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। लीक रिपोर्ट की मानें तो यह आगामी फोन में DTS ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर दिए जा सकते हैं। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। आइए जानते हैं लीक रिपोर्ट के बारे में...
Infinix Smart 9 HD की भारत में लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) का हवाला देते हुए 91Mobiles की रिपोर्ट के में कहा गया है कि Infinix Smart 9 HD को भारत में 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि, हैंडसेट का आधिकारिक टीजर जल्द ही ऑनलाइन सामने आ सकता है।
Infinix Smart 9 HD की लीक हुई लाइव तस्वीरों में फोन कोरल गोल्ड और मिंट ग्रीन शेड्स में ग्लॉसी फिनिश का संकेत देता है। हैंडसेट को मेटालिक ब्लैक और नियो टाइटेनियम कलरवे में आने की भी उम्मीद है।
Infinix Smart 9 HD के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि, आगामी फोन में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इसमें दो कैमरा सेंसर हैं, साथ ही एक पिल-शेप्ड LED फ्लैश यूनिट है। फोन में f/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
रिपोर्ट का दावा है कि Infinix Smart 9 HD संभवतः "सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल फोन" होगा। कहा जा रहा है कि फोन में कलर-मैच्ड फ्रेम के साथ मल्टीलेयर ग्लास बैक डिजाइन है। इसमें DTS ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर दिए जा सकते हैं।
Created On :   22 Jan 2025 3:20 PM IST