न्यू स्मार्टफोन सीरीज: Honor X60 और Honor X60 Pro हुए लॉन्च, इनमें है 108-मेगापिक्सल रियर कैमरा और कई बेहतरीन फीचर्स

Honor X60 और Honor X60 Pro हुए लॉन्च, इनमें है 108-मेगापिक्सल रियर कैमरा और कई बेहतरीन फीचर्स
  • X60 में 5,800mAh की बैटरी दी गई है
  • X60 Pro में 6,000mAh की बैटरी है
  • प्रोसेसर भी दोनों में अलग- अलग हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने अपनी नई एक्स 60 सीरीज (X60 Series) को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने कुल दो मॉडल को बाजार में उतारा है। इनमें एक्स 60 (X60) और एक्स 60 प्रो (X60 Pro) शामिल हैं। दोनों ही हैंडसेट में 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। हालांकि, बैटरी के मालमे में X60 में जहां 5,800mAh की बैटरी है, वहीं X60 Pro में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर भी दोनों में अलग- अलग मिलते हैं।

Honor X60 को तीन रंगों एलिगेंट ब्लैक, मूनलाइट और सी लेक किन में पेश किया गया है। जबकि, X60 Pro को कुल चार रंगों ऐश, ब्लैक, ऑरेंज और सी ग्रीन ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor X60 और Honor X60 Pro की कीमत

इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल यानि कि X60 को CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में पेश किया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। वहीं X60 Pro की शुरुआती 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपए) रखी गई है। यह भी X60 के समान स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

Honor X60 और Honor X60 Pro के स्पेसिफिकेशन

ऑनर एक्स 60 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2412×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं X60 Pro में समान रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2700×1224 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है।

Honor X60 सीरीज के दोनों मॉडल में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। साथ ही दोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही दोनों स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।

हालांकि, X60 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025-अल्ट्रा चिपसेट है, ऑक्टा-कोर CPU जिसमें 2.5GHz पर काम करने वाले दो Cortex-A78 कोर और 2.0GHz की क्लॉक स्पीड वाले दो Cortex-A55 कोर शामिल हैं। जबकि, X60 Pro में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.2GHz है।

पावर बैकअप के लिए X60 में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी है। जबकि, X60 Pro को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी है जो 66W की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   18 Oct 2024 6:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story