- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Pad X9a स्नैपड्रैगन 685...
न्यू टैबलेट: Honor Pad X9a स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट और 8300mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

- 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा
- इस टैबलेट में 11.5 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है
- ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने अपने लेटेस्ट टैबलेट पेड एक्स9 ए (Pad X9a) को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट Android 15 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का MagicOS 9.0 है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। यह वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 685 चिप पर चलता है।
Honor Pad X9 को सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि, इस टैबलेट को 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा। हालांकि, अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन...
Honor Pad X9a के स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 11.5 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.5K (1,504x2,508 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें अपर्चर f/2.2 वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
यह टैबलेट Android 15-आधारित MagicOS 9.0 पर काम करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है। इस टैबलेट में 128GB तक स्टोरेज दी गई है।
इसमें 8,300mAh की ली-आयन बैटरी है जिसे 35W पर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट स्टैंडबाय मोड में 70 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी है और यह कंपनी के वायरलेस कीबोर्ड और स्टाइलस के साथ काम करता है। हॉनर ने पैड एक्स9ए को क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस किया है।
Created On :   24 March 2025 4:41 PM IST