- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Pad GT Pro स्नैपड्रैगन 8s Gen...
टैबलेट: Honor Pad GT Pro स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत
- इस टैबलेट में 12.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है
- 10,500mAh की बैटरी और आठ स्पीकर सेटअप है
- जीटी ब्लू, मून शैडो व्हाइट और स्टार ब्लैक में उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट पैड जीटी प्रो (Pad GT Pro) लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 12.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 10,500mAh की बैटरी के अलावा आठ स्पीकर सेटअप जैसी कई खूबियां हैं। यह तीन रंगों जीटी ब्लू, मून शैडो व्हाइट और स्टार ब्लैक में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Honor Pad GT Pro की कीमत
इस टैबलेट को चीन में CNY 2,399 (लगभग 28,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके बेस 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके टॉप-एंड 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपए) तक जाती है।
Honor Pad GT Pro के स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 3,000x1920 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 290ppi और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है। साथ ही स्क्रीन में IMAX एन्हांस्ड सपोर्ट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
फ्लैगशिप टैबलेट में f/2.0 अपर्चर वाला सिंगल 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 9-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। यह Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है। टैबलेट में 3D स्थानिक ऑडियो के लिए सपोर्ट के साथ आठ स्पीकर सेटअप मिलता है।
इस टैबलेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 512GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह 40,000+mm² बड़े हीट सिंक आर्किटेक्चर से लैस है। पावर बैकअप के लिए इसमें 66W सुपरचार्ज सपोर्ट वाली 10,050mAh की बैटरी है।
Created On :   17 Oct 2024 5:55 PM IST