साउंडबार: Boult ने भारत में लॉन्च किए तीन नए साउंडबार, जानिए इनकी कीमत और खूबियां

Boult ने भारत में लॉन्च किए तीन नए साउंडबार, जानिए इनकी कीमत और खूबियां
  • स्टूडियो-क्वालिटी बास एक्सपीरियंस मिलता है
  • आसान ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं
  • X60 की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी बोल्ट (Boult) ने अपने तीन नए ब्लूटूथ-सपोर्टेड साउंडबार लॉन्च कर दिए हैं। इनमें बेसबॉक्स एक्स 60 (Bassbox X60), बेसबॉक्स एक्स 250 (Bassbox X250) और बेसबॉक्स एक्स 500 (Bassbox X500) शामिल हैं। सभी साउंडबार BoomX तकनीक से लैस हैं, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि यह यूजर्स को स्टूडियो-क्वालिटी बास एक्सपीरियंस और आसान ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...

Boult Bassbox X60, X250, X500 की कीमत और उपलब्धता

भारत में Boult Bassbox X60 की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है, वहीं Bassbox X250 कीमत 9,999 रुपए और और Bassbox X500 की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। तीनों साउंडबार एक मात्र ब्लैक कलर में पेश किए गए हैं। इन्हें फ्लिपकार्ट और बोल्ट ऑडियो इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Boult Bassbox X60, X250, X500 की स्पेसिफिकेशन

बाोल्ट के तीनों साउंडबार ब्लूटूथ के अलावा, वे AUX, USB और HDMI (ARC) कनेक्टिविटी का सपोर्ट करते हैं। बासबॉक्स X60 में 60W वहीं X250 में 250W और X500W में रेटेड आउटपुट का सपोर्ट मिलता है। X60 जहां एक इंटीग्रेटेड DSP से इक्यूपिड है, जबकि बासबॉक्स X250 और बासबॉक्स X500 को DSP यूनिट के साथ-साथ डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी मिलता है।

बासबॉक्स X60 और बासबॉक्स X250 साउंडबार में 2.1-चैनल ऑडियो आउटपुट सिस्टम है, जबकि, बासबॉक्स X500 वेरिएंट में 5.1 सराउंड साउंड सिस्टम है। तीनों साउंडबार वायर्ड सबवूफर्स से लैस हैं। इनमें बूमएक्स तकनीक का सपोर्ट है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि यह यूजर्स को स्टूडियो-क्वालिटी बास एक्सपीरियंस और आसान ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं।

तीन नए बौल्ट बासबॉक्स साउंडबार मास्टर रिमोट कंट्रोल के साथ-साथ इंटीग्रेट कंट्रोल पैनल का सपोर्ट दिया गया है। इनमें तीन प्रीसेट EQ मोड हैं - मूवी, म्यूजिक और न्यूज। बासबॉक्स X60 में ब्लूटूथ 5.4, जबकि X250 में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और X500 में ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट दिया गया है।

Created On :   4 Sept 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story