- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- नागालैंड की सेना के नाम पर वायरल हो...
नागालैंड की सेना के नाम पर वायरल हो रहा है कोलंबिया का पुराना वीडियो, यहां देखे इस वीडियो का सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागालैंड के मोन जिले में तिरु क्षेत्र के पास 4 दिसंबर के दिन एक घटना सामने आई है। एक पिकअप जो कोयला खनिको को लेके जा रही थी उस पर सेना की एक स्पेशल यूनिट द्वारा शाम 5 बजे गोली बाड़ी कर दी गई। एक मीडिया ने रिपोर्ट जारी की कि इस घटना में 15 आम लोग और 1 जवान की मौत हो गई है। घटना के दो दिन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा इस पर पूछताछ की गई।
How does one react to such provocation ? Notice the restraint shown by the armed soldiers ...... *NOT TRIGGER HAPPY !* ...._may draw your own conclusion._ pic.twitter.com/zrYM2L6LI2
— A K Naithani (@Anju1304) December 7, 2021
इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होने लगे, पूर्व रक्षा अधिकारी और लाइफ़ कोच एके. नैथानी अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इसमें दो आम आदमी सैनिकों को तेज धारदार हथियार लेकर धमकाते नजर आ रहे हैं। अपने बचाव में सैनिकों द्वारा नीचे गोलियां चलाते देखा जा सकता है।इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है।
सेना का धैर्य देखिए pic.twitter.com/4jGsJuurml
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) December 10, 2021
क्या है वायरल वीडियो का सच?
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके के बाद हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट देखने को मिले। कोलंबिया के एक न्यूज़ आउटलेट नोटिसियास काराकोल टीवी द्वारा 2018 में एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि घटना कोरिंटो के हाशिंडा मिराफ्लोरेस नाम के एक ग्रामीण इलाके की है।
Rechazamos rotundamente el uso desmedido de las armas en contra de nuestros hermanos en Miraflores Corinto, liberación de las tierras ya @JuanManSantos, @ONIC_Colombia @marthaperalta11 @luiskankui @FelicianoValen @CRIC_Cauca @FiscaliaCol @PGN_COL pic.twitter.com/qMouX4gmCH
— Movimiento MAIS (@MovimientoMAIS) January 5, 2018
इन सब मीडिया रिपोर्ट से यह बात साफ हो जाती हा कि घटना भारत की नहीं बल्कि कोलंबिया की है। जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Created On :   11 Dec 2021 2:12 PM GMT