अपकमिंग फिल्म: विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर रिलीज, शिव-पार्वती के अवतार में छाए अक्षय और काजल, प्रभास भी आए नजर
- विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर रिलीज
- शिव-पार्वती के अवतार में छाए अक्षय और काजल
- प्रभास भी रुद्र अवतार में आए नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। फिल्म से सभी स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज किया जा चुका है। वहीं अक्षय कुमार इस फिल्म से अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं जिसने हिंदी दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रखा है। ये ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म अपनी स्टार कास्ट की वजह से काफी सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि इसमें कई बड़े कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें फिल्म के किरदारों और कहानी की झलक दिखाई गई है।
कैसा है टीजर
‘कन्नप्पा’ के टीजर में लगभग सभी किरदारों की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। 1 मिनट और 24 सेकंड लंबे टीजर में गांव के योद्धा कन्नप्पा की लाइफ पर बेस्ड है जो अपने कबीले को दूसरे समुदाय के हमले से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की कसम खाता है। विष्णु मांचू ने शक्तिशाली कन्नप्पा का किरदार निभाया है। टीजर की शुरुआत में एक गांव में पत्थर पर मां काली की प्रतिमा नजर आती है और गांववाले आस-पास खड़े नजर आते हैं इसके बाद एक महिला चेतावनी देते हुए कहती है कि संकट का समय बहुत नजदीक आ पहुंचा है, शत्रु यमदूतों की तरह हमारे कबीले का नाश करने आ रहे हैं। इसके बाद बहुत सारे सैनिक घोड़ों पर भागते हुए नजर आते हैं इसके बाद कबीले का योद्धा कन्नप्पा कहता है चाहे वो लाखों में क्यों ना हो लड़ेंगे हम। ये मेरा वचन है। थिन्नाडु का वचन है।
टीजर में स्पेशल कैमियो दिखा जिसमें भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार, देवी पार्वती के रूप में काजल अग्रवाल, किर्राटा के रोल में मोहनलाल नज आए। टीजर के एंड में रूद्र के रूप में प्रभास की दमदार एंट्री दिखाई गई है।
कब रिलीज होगी ‘कन्नप्पा’?
‘कन्नप्पा’ सिनेमाघरों में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाबा, ऐश्वर्या भास्कर, सुरेखा वाणी, लवी पजनी, संपत राव सहित कई कलाकारों ने काम किया है। ये एक तेलुगू पौराणिक फिल्म है जिसे मुकेश कुमार सिंह और मोहन बाबू डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कन्नप्पा भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा पर आधारित है।
Created On :   1 March 2025 2:46 PM IST