अपकमिंग फिल्म: विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' के टीजर ने मचाया धमाल, 24 घंटे में 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार

- विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' के टीजर ने मचाया धमाल
- 24 घंटे में 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विजय देवरकोंडा साउथ के जाने माने एक्टर हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में बने हुए है। उनकी मच अवेटेड फिल्म 'किंगडम ' का टीजर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। फिल्म को लेकर क्रेज इतना बढ़ चुका है कि हर छोटी-बड़ी अपडेट पर लोग नजर गड़ाए बैठे हैं। टीजर को मिलयन व्यूज मिल चुके हैं। इसी बीच मेकर्स ने फैंस के उत्साह को और बढ़ाते हुए एक और धमाकेदार ऐलान कर दिया है फिल्म का पहला सिंगल प्रोमो 30 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाला है।
किंगडम का पहला सिंगल प्रोमो 30 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है विजय देवरकोंडा के शानदार पोस्टर के साथ मेकर्स ने सोशल मीडिया पर प्रोमो रिलीज का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा" अनिरुद्ध स्पेशल वाइव किंगडम की दुनिया से प्रोमो 30 अप्रैल को।"
टीजर को मिली गए 10 मिलियन व्यूज
टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, अब किंगडम का पहला सिंगल प्रोमो भी एक अलग लेवल का क्रेज पैदा करने के लिए तैयार है।सिर्फ 24 घंटों में ही टीजर ने धमाल मचा दिया और रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में विजय के अलावा भाग्यश्री बोरसे, सत्यदेव, गिरीश गंगाधरन, जोमोन टी. जॉन, नवीन नूली, अनिरुद्ध रविचंदर, लीड रोल में नजर आएंगे।
पहली फिल्म जिसमें AI का इस्तेमाल
ये पहली फिल्म बन गई है जिसने अपने साउंडट्रैक के लिए पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार किया और थीमैटिक वीडियो लॉन्च किया है। विजय देवरकोंडा, गौतम तिन्नानुरी और अनिरुद्ध इस 30 मई 2025 को किंगडम के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
Created On :   29 April 2025 2:17 PM IST