अपकमिंग फिल्म: MBA कर 'विलेन' बना ये एक्टर, 'फतेह' में सोनू सूद से करेगा लड़ाई, फिल्म के पोस्टर पर हो रहा वायरल

MBA कर विलेन बना ये एक्टर, फतेह में सोनू सूद से करेगा लड़ाई, फिल्म के पोस्टर पर हो रहा वायरल
  • MBA कर 'विलेन' बना ये एक्टर
  • 'फतेह' में सोनू सूद से करेगा लड़ाई
  • फिल्म के पोस्टर पर हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'फतेह' का हाल में ट्रेलर लॉन्च हुआ. इसमें एक्शन की भरमार दिख रही है. यह फिल्म सोनू सूद के लिए ही नहीं बल्कि एक और एक्टर के लिए बेहद खास है।

मुंबई. सोनू सूद की मच अवटेड फिल्म ‘फतेह’ का हाल में ट्रेलर लॉन्च हुआ. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. फिल्म के तीन गाने भी आ चुके हैं, जिसे लोग एन्जॉय कर रहे हैं. सोनू की फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. फतेह के टीजर में आप ने सोनू का एक्शन अवतार तो देख लिया, लेकिन क्या आप इसके विलेन और उसके गैंग के बारे में जानते हैं? यह रोल किसने निभाया है? इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. फिल्म में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं.

लेकिन ‘फतेह’ के पोस्टर में जिस विलेन को सोनू सूद हथौड़ी से घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं. उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कौन है ये एक्टर? आइए बताते हैं. इस एक्टर का नाम सूरज जुमानी है. सूरज की यह डेब्यू फिल्म है. सूरज कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके हैं.

सूरज जुमानी फतेह में सोनू सूद से टकराएंगे, विलेन की गैंग से हैं फिल्म में, साइबर फ्रॉड के रोल में

सोनू सूद की फिल्म फतेह में विलेन की टोली में सूरज जुमानी भी हैं। वह फतेह से हिंदी फिल्मों में डेब्यु कर रहें हैं। सूरज फिल्म में साइबर फ्रॉड करने वाले विलेन के गुर्गे बनें हैं। पोस्टर पर भी सोनू सूद अपनी तलवार से जिसे खींच कर ले जा रहे, वह सूरज जुमानी ही हैं। अपनी कला के प्रति जुनून और समर्पण के लिए जाने जाने वाले जुमानी ने अपने पहले कैमियो में स्क्रीन पर करिश्मा और प्रामाणिकता का अनूठा मेल प्रस्तुत किया है, जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने वाला है। 'फतेह' के दमदार पोस्टर में उनकी उपस्थिति ने फिल्म में रहस्य और रोमांच की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी, जिसमें उनका स्टाइल और प्रभावशाली व्यक्तित्व साफ झलकता है। फिल्म में इंडस्ट्री के दिग्गज सोनू सूद के साथ काम करते हुए, सूरज जुमानी ने यह साबित किया है कि वह छोटी भूमिकाओं में भी खुद को बखूबी ढालकर अपनी चमक बिखेर सकते हैं। उनका यह कैमियो न केवल उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि वे सिनेमा की दुनिया में एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। सूरज जुमानी निस्संदेह वह नाम हैं, जिन्हें मनोरंजन और फिल्म जगत में अपनी नई ऊंचाइयों को छूते हुए देखने के लिए ध्यान में रखना चाहिए।

Created On :   30 Dec 2024 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story