अपकमिंग फिल्म: ‘जेलर 2’ से रजनीकांत का नया लुक आया सामने, खून से लतपथ आए नजर एक्टर, फिल्म की शूटिंग हुई शुरु

‘जेलर 2’ से रजनीकांत का नया लुक आया सामने, खून से लतपथ आए नजर एक्टर, फिल्म की शूटिंग हुई शुरु
  • ‘जेलर 2’ से रजनीकांत का नया लुक आया सामने
  • खून से लतपथ आए नजर एक्टर
  • फिल्म की शूटिंग हुई शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रजनीकांत साउथ के दिग्गज कलाकार है और इंडिया में एक्टर के लाखों करोड़ों फैंस है। जब भी स्टार की कोई भी फिल्म आत है दर्शक इसे जरुर देखते हैं। साल 2023 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म जेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने 650 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं अब फैंस इसके दूसरे पार्ट के इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच जेलर 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म शूटिंग शुरु हो चुकी है इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म से एक्टर का नया लुक भी रिवील कर दिया है जिसमें एक्टर खून में लथपथ नजर आ रहे हैं।

मेकर्स ने शेयर की एक्टर का लुक

एक्स हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने फिल्म में रजनीकांत के किरदार के बारे में बताते हुए लिखा, "मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू! ‘जेलर 2’ की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।" फिल्म की शूटिंग सबसे पहले चेन्नई में होने की संभावना है। इसके बाद यूनिट के गोवा और तमिलनाडु के थेनी सहित अन्य स्थानों पर शूटिंग की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ‘जेलर 2’ का हिस्सा होंगे। हालांकि, इस बारे में निर्माताओं ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

कुछ समय पहले रिलीज हुआ था टीजर

मेकर्स ने ‘जेलर 2’ का टीजर हाल ही में जारी किया था, जो पिछली बार की तरह ही इस बार भी काफी दिलचस्प था। सन पिक्चर्स द्वारा जारी किए गए ‘जेलर 2’ के टीजर की शुरुआत रेडियो पर एक घोषणा से होती है कि एक चक्रवात तट की ओर बढ़ रहा है। जबकि, संगीत निर्देशक अनिरुद्ध और निर्देशक नेल्सन गोवा में एक मजेदार बातचीत करते दिखाई दिए। दोनों के बीच की मजेदार नोकझोंक धमाकेदार एक्शन में बदल जाती है। संगीतकार और निर्देशक दोनों ही छिपने की कोशिश में इधर-उधर भागते हैं, तभी कमरे में रजनीकांत एंट्री करते हैं। खून से लथपथ सफेद शर्ट पहने सुपरस्टार एक हाथ में बंदूक और दूसरी में तलवार लिए एंट्री करते हैं। रजनीकांत कमरे से बाहर निकलते हैं, तो उन पर एक ग्रेनेड फेंका जाता है। इसके बाद वह खलनायकों से भिड़ते हैं। यह सीन देखकर हैरत में डूबे अनिरुद्ध, निर्देशक नेल्सन से कहते हैं, 'यह भयानक लग रहा है नेल्सा! चलो इस पर एक फिल्म बनाते हैं!'

Created On :   10 March 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story