सोशल मीडिया रिव्यूज: ट्विटर रिव्यू में पास हुई सोनू सूद की फिल्म फतेह, यूजर्स ने जमकर की तारीफ बोले- इमोशन, एक्शन और एंटरटेनमेंट सब कुछ
- ट्विटर रिव्यू में पास हुई सोनू सूद की फिल्म फतेह
- यूजर्स ने जमकर की तारीफ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनू सूद इन दिनों एक्टर फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। टीजर फुल ऑन एक्शन में भरपूर है और ब्लॉक बस्टर फिल्म एनिमल को टक्कर देने वाली है। फिल्म फतेह के पहले दिन के टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखा गया था। सोनू की फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी पोजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। यूजर्स एक्टर की एक्टिंग और डायरेक्शन की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
‘फतेह’ रिलीज होने के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है। वहीं, यूजर्स फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन भी दे रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “फतेह एक एक्शन फिल्म है, जो बॉलीवुड में एक्शन को नया रूप देती है। सोनू सूद की एक्टिंग शानदार है और कहानी दिलचस्प है। सचमुच देखने लायक है।”
Fateh एक सिनेमाई फ़िल्म है जो बॉलीवुड में एक्शन को नया रूप देती है। #sonusood की एक्टिंग शानदार है और कहानी दिलचस्प है. सचमुच देखने लायक है।#FatehReview @SonuSood pic.twitter.com/Co0FP5jImH
— Lalit Yadav (@Lalityadav_0007) January 10, 2025
एक और यूजर ने फिल्म का एक्शन सीन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सोनू सूद की नई एक्शन फिल्म आई है धांसू एक्शन सीन।”
The movie delivers on every front, from jaw-dropping action sequences to heart-touching emotions. Hans Zimmer’s music takes it to another level, making it unforgettable.#FatehReviewpic.twitter.com/SqPTx4gkwA
— Shivam Shinde (@Eww_Paneer) January 10, 2025
फिल्म की तारीफ करते हुए एक एक यूजर ने लिखा, “फिल्म में हर तरह के दमदार एक्शन सीक्वेंस से लेकर दिल को छू लेने वाली भावनाएं शामिल हैं। हांस जिमर का संगीत इसे एक अलग स्तर पर ले जाता है, जिससे यह कभी ना भूलने वाली बन जाती है।” एक यूजर ने सिनेमैटोग्राफी की तारीफ करते हुए लिखा, “सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है, एक्शन और इंटीमेट मोमेंट्स को समान रूप से बेहतरीन तरीके से कैद किया गया है। यह विजुअल ट्रीट है, हालांकि फिल्म देखते हुए कई बार आपको कहानी का अंदाजा हो जाता है।”
Cinematography is top-notch, capturing both action and intimate moments with equal finesse. A visual treat, even if the plot gets predictable at times.#FatehReview pic.twitter.com/FtziSr7xyS
— Meoww Girl (@Meowwgirl_) January 10, 2025
You will get all these emotions, action and entertainment together, don't forget to watch it. #FatehReview pic.twitter.com/1fxwD3fUMx
— Prajwala Sharma (@Miss_charming01) January 10, 2025
‘फतेह’ स्टार कास्ट
फतेह एक बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सोनू सूद ने किया है। फिल्म में सोनू लीड रोल निभा रहे हैं। सोनू सूद के अलावा फिल्म में जैकलीन, शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण सोनू सूद की होम प्रोडक्शन कंपनी ने किया है।
फतेह फिल्म की कहानी
सोनू सूद की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, सोनू सूद का इस फिल्म में बेहद खतरनाक अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी के बारे में अभी बहुत अधिक डिटेल सामने नही आई है, लेकिन इतना हिंट जरूर मिल गया है कि ये एक गैंगस्टर की कहानी है, जिसका किरदार सोनू सूद निभा रहें हैं। हालांकि अब यह गैंगस्टर अपना अतीत भूल कर आगे बढ़ चुका है और अपनी जिंदगी को शांत तरीके से बिता रहा है, लेकिन फिर एक लड़की साइबर माफिया का शिकार हो जाती है, वह दिल्ली से गायब हो जाती है, उसी लड़की को ढूंढने के लिए सोनू सूद अपनी पूरी जी जान लगा देंगे और जबरदस्त हाथापाई करते भी दिखाई देंगे।
Created On :   10 Jan 2025 6:40 PM IST