सैफ अली खान हेल्थ अपडेट: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए एक्टर सैफ अली खान, घर के आस-पास हो रही पुलिस बैरिकेडिंग, सेफ्टी को लेकर परेशान दिखीं करीना

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए एक्टर सैफ अली खान, घर के आस-पास हो रही पुलिस बैरिकेडिंग, सेफ्टी को लेकर परेशान दिखीं करीना
  • हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए एक्टर सैफ अली खान
  • घर के आस-पास हो रही पुलिस बैरिकेडिंग
  • सेफ्टी को लेकर परेशान दिखीं करीना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सैफ अली खान 6 दिन बाद लीलावती हॉस्पिट से डिस्चार्ज हो गए हैं। सैफ पर 16 जनवरी को हमला किया गया था। जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। तब से लेकर अब तक वो हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जरवेशन में थे। हॉस्पिटल में उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी। सर्जरी कर सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था। लेकिन अब लगता है कि एक्टर की तबियत पहले से ठीक है इसलिए उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

डिस्चार्ज हुए सैफ

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही उनकी पहली तस्वीर सामने आ गई है। फैमिली मेंबर्स सैफ अली खान के साथ नजर आए। एक्टर को छुट्टी मिलने से पहले करीना कपूर, सारा अली खान, शर्मिला टैगोर भी हॉस्पिटल पहुंची थीं। बता दें कि, सैफ अली खान का ऑपरेशन और इलाज करने वाली 4 डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि सैफ चल पा रहे है। वो बात कर पा रहे है लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में 1 महीने का समय लगेगा।

टेशन में दिखीं करीना

करीना कपूर आज डिस्चार्ज के लिए हॉस्पिटल पहुंची थीं। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस वहां से घर के लिए निकल गईं। डिस्चार्ज के बाद सैफ अपने पुराने घर में शिफ्ट होने वाले हैं। करीना वहां पहुंचीं थी और सेफ्टी को लेकर चिंतित दिखाई दे रही थी। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

घटना के बाद सैफ अली खान के घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। उनके घर में एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। फिलहाल वायरिंग का काम किया जा रहा है। डक्ट भी बंद करने का काम किया जा रहा है। वहीं एक्टर के घर के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग की जा रही है।

Created On :   21 Jan 2025 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story