सैफ अली खान अटैक मामला: सैफ अली खान पर हुए वार को लेकर हो रहे हैं हर रोज नए खुलासे, आरोपी ने कबूला अपना आरोप
![सैफ अली खान पर हुए वार को लेकर हो रहे हैं हर रोज नए खुलासे, आरोपी ने कबूला अपना आरोप सैफ अली खान पर हुए वार को लेकर हो रहे हैं हर रोज नए खुलासे, आरोपी ने कबूला अपना आरोप](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/23/1397023-saiff.webp)
- सैफ अली खान के केस में नया खुलासा
- आरोपी ने मान लिया अपना आरोप
- आरोपी है बांग्लादेशी
आरोपी ने कबूला अपना आरोप
इस केस में अब बड़ा फैसला लिया गया है। सैफ अली खआन पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम ने अपना गुनाह कबूल लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ के समय ही सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें, किसी भी मामले में आरोपी के कबूलनामे की बड़ी अहमियत होती है।
आरोपी के पिता ने किया खुलासा
आरोपी के पिता का नाम मोहम्मद रूहुल आमीन है। जिन्होंने कई सारे खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि, उन्होंने पिछले शुक्रवार को अपने बेटे से बात की थी, तो उन्होंने बताया है कि, उनका बेटा कोई दस्तावेज लेकर इंडिया नहीं आया था। मोहम्मद शरीफुल शहजाद बाइक चलाने का काम करता था और उसने कभी भी कुश्ती नहीं की है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, 15 जनवरी को आधी रात में सैफ अली खान के घर पर आरोपी घुस गया था। आरोपी चोरी के इरादे से अंदर घुसा था। जिसेक बाद सैफ अली खान के साथ हाथापाई हुई थी। इस दौरान सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए थे। बता दें, सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार वार किया गया था। इसके बाद सैफ को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। सैफ अली खान की वहां पर सर्जरी हुई थी। एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास एक चाकू घुस गया था। बता दें, कि अब वो बिल्कुल ठीक हैं।
Created On :   23 Jan 2025 4:48 PM IST