सैफ अली खान अटैक अपडेट: सैफ अली खान पर हमला वाले आरोपी के पिता मांगेगे बांग्लादेश से मदद, अपने बेटे को बता रहे हैं बेकसूर
![सैफ अली खान पर हमला वाले आरोपी के पिता मांगेगे बांग्लादेश से मदद, अपने बेटे को बता रहे हैं बेकसूर सैफ अली खान पर हमला वाले आरोपी के पिता मांगेगे बांग्लादेश से मदद, अपने बेटे को बता रहे हैं बेकसूर](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/24/1397329-saiff.webp)
- सैफ अली खान मामले वाले आरोपी के पिता का बयान
- बांग्लादेश सरकार से मांगेंगे मदद
- अपने बेटे को बताया बेकसूर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में जिस आरोपी को पकड़ा गया था, उसके पिता का बयान सामने आया है। आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता मोहम्मद रुहुल अमीन फकीर का कहना है कि, उनका बेटा बिल्कुल बेकसूर है। उनका कहना है कि, वह हमलावर जैसा दिखता है इसलिए उसको पकड़ लिया गया है। लेकिन वो बिल्कुल निर्दोष है। रहुल अमीन ने मदद के लिए बांग्लादेश के पास जाने की बात भी कही है।
आरोपी के पिता ने बताया अपने बेटे को निर्दोष
रहुल अमीन ने मीडिया से बातचीत करते समय बताय कि, मुझे कुछ यू-ट्यूब चैनल्स और पत्रकारों के फोन के जरिए पता चला कि मेरे बेटे को भारत में पकड़ लिया गया है। मेरे बेटे को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वो हमलावर जैसा लगता है। मेरा बच्चा बेकसूर है। मैं अब तीन चार दिन बाद बांग्लादेश विदेश मंत्रालय जाऊंगा और उनसे मेरे बेटे को छुड़ाने की अपील करूंगा। रहुल अमीन का कहना है कि, उनका बेटा 6 या 7 महीने पहले ही भारत रहने आया था। इतने कम समय में वो इतने बड़े इंसान के घर कैसे जा सकता है।
आरोपी ने क्यों छोड़ा था बांग्लादेश?
रुहुल अमीन ने बातचीत के दौरान अपने बेटे के बांग्लादेश छोड़ने का कारण भी बताया है। उन्होंने कारण बताते हुए कहा है कि, 'मेरा परिवार खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) से जुड़ा हुआ है। जब पिछले साल शेख हसीना फिर से सत्ता में आ गई थी तो हमें प्रताड़ित किया जाने लगा था। मेरा बेटा खालिदा जिया का बड़ा समर्थक था, इसलिए उसे और ज्यादा प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी। इसी से तंग आकर उसने बांग्लादेश छोड़कर भारत आने का मन बनाया था।'
मीडिया से हुई बातचीत
मीडिया से बातचीत के समय रुहूल अमीन ने ये भी बताया है कि, उनके बेटे की बस एक ही गलती है कि वो अवैध तरीके से भारत आया था। लेकिन सीसीटीवी में जो दिख रहा है उसके बाल लंबे हैं। और मेरा बेटा कभी भी अपने लंबे बाल नहीं रखता है।
Created On :   24 Jan 2025 4:05 PM IST