हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामला: 'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में पहले गई महिला की जान, अब 8 साल का बेटा वेंटिलेटर पर लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

पुष्पा 2 स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में पहले गई महिला की जान, अब 8 साल का बेटा वेंटिलेटर पर लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग
  • 'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में पहले गई महिला की जान
  • 8 साल का बेटा वेंटिलेटर पर लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई थी। उस दौरान संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की सीक्रिनिंग के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। जैसे ही वहां के लोगों की इस बात की खबर लगी तो थिएटर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान भगदड़ मच गई और रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की दम घुटने के कारण दुखद मौत हो गई, जबकि उसके आठ साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब खबरें आ रही हैं कि, बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

यह भी पढ़े -'शोमैन' को यंग मैन का अनोखा ट्रिब्यूट, दीवार पर कोयले से उकेरा राज कपूर का चित्र

ट्यूब फीडिंग कंज्यूम कर रहा 8 साल का मासूम

हॉस्पिटल ने एक स्टेटमेंट दिया है जिसमें खुलासा किया है कि रेवती के बेटे श्री तेजा को रुक-रुक कर बुखार आ रहा है। शनिवार को जारी किए गए बयान में कहा गया, 'लड़का अभी भी न्यूनतम जरूरतों के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) में है। स्टेंटमेंट में आगे लिखा है- 'वो हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है और ट्यूब फीडिंग कंज्यूम कर रहा है। हालांकि, उसे रुक-रुक कर बुखार है, वो एक अल्टर्ड सेंसोरियम में रहता है और डिस्टोनिक हरकतें करता है।'

बता दें कि, संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में जहां रेवती की दम घुटने से मौत हो गई थी, तो वहीं श्री तेजा को भी दम घुटने के वजह से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकंदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े -रिहा होने के बाद कन्नड़ स्टार उपेंद्र से मिले अल्लू अर्जुन, 'यूआई' फिल्म के लिए दीं शुभकामनाएं

गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर को संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था। महिला के परिवार वालों ने पलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की बेल पर रिहाई दे दी है। इससे पहले अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को मदद के लिए 25 लाख रुपए दिए थे। जेल से रिहा होने के बाद भी अल्लू अर्जुन ने दावा किया कि वे हर तरीके से पीड़ित परिवार की मदद करेंगे।

यह भी पढ़े -‘रूपा’ बनने में रोड़ा था जीनत का मॉडर्न लुक, अभिनेत्री ने बताया राज कपूर के सामने कैसे किया था खुद को पेश

Created On :   15 Dec 2024 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story